ब्यूरो चीफ – शेख सिराजुद्दीन, आकोला (नेशनल टाइम न्यूज़)
दो दिवसीय संस्था प्रधान वाक पीठ का समापन
आकोला। पीएम श्री मोड़ सिंह चौहान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरवा में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय सत्र आरंभ संस्था प्रधान वाकपीठ का समापन हुआ।
संस्था प्रधान वाकपीठ के प्रथम दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश चंद मीणा ने की l मुख्य अतिथि पीसीसी मेंबर ललित बोरीवाल, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष पुरुषोत्तम टांक
बबराना प्रशासक सरपंच गौतम विजयवर्गीय, पूर्व सेवानिवृत्त
सीबीइओ रामेश्वर लाल विजयवर्गीय, बाबुद्दीन, एसीबीईओ (प्रथम) लक्ष्मण सिंह चुंडावत, आरपी ओमप्रकाश आदि की उपस्थिति में समापन हुआ। इस दौरान वाकपीठ कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा सभी का तिलक व उपरणा द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभिन्न वार्ताकारों द्वारा शिक्षा से संबंधित वार्ताएं प्रस्तुत की गई और शिक्षा को किस प्रकार बढ़ावा दिया जाए, उस पर विस्तृत चर्चा हुई।
स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ताज मोहम्मद रंगरेज द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर वाकपीठ अध्यक्ष कन्हैया लाल मेनारिया ने आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत किया। सचिव मुकेश चंद्र सुखवाल ने दो दिवसीय वाक पीठ का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अनिल शर्मा, जगदीश चंद्र द्विवेदी , मुस्ताक अहमद शाह , विक्रम सिंह, धीरज सरूपरिया , किशन लाल गाडरी, उपाध्यक्ष सूरजमल जीनगर, दुर्गा रेगर, नीना बंसल, चेतना कुमारी सारंगदेवोत, छुट्टन लाल मीणा, सुरेश चंद्र उपाध्याय, अशोक कुमार रेगर , सुनीता निर्वाण, रवि कुमार, रामकेश माली आदि उपस्थित थे l

इसी दौरान ब्लॉक भुपालसागर के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में सत्र 24-25 में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले समस्त प्रधानाचार्य का अभिनंदन प्रमाण पत्र देखकर सम्मान किया गया। वाक पीठ के अंतिम सत्र में इसी माह सेवानिवृत्त होने वाले पटोलिया प्राचार्य जगदीश चंद्र द्विवेदी, कानडखेड़ा प्राचार्य मुश्ताक अहमद शाह, पारी प्राचार्य नीना बंसल का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
भोजन व्यवस्था सुनील कुमार शर्मा प्राध्यापक कांकरवा की देखरेख देख रेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन दलीचंद बैरवा ने किया।
फोटो आकोला। कांकरवा विद्यालय में वाक पीठ कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी एंव शिक्षक गण।

