Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़जाशमा में भक्ति-भाव का आलोक: राम रसोड़ा का हुआ शुभारंभ, रामदेवरा यात्रियों...

जाशमा में भक्ति-भाव का आलोक: राम रसोड़ा का हुआ शुभारंभ, रामदेवरा यात्रियों के लिए निःशुल्क सेवा

ब्यूरो चीफ – कन्हैया लाल गर्ग -जाशमा (नेशनल टाइम न्यूज़)

जाशमा, 10 अगस्त।
गांव जाशमा में बाबा रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राम रसोड़ा का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ हुआ। ग्रामवासी रोड़ीलाल पुत्र लेहरू लाल प्रजापत पिछले 4–5 वर्षों से इस पुण्य सेवा का संचालन करते आ रहे हैं।

राम रसोड़ा में यात्रियों के लिए भोजन, चाय, पानी और नाश्ते की निशुल्क व्यवस्था की गई है। रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होता है, जिसमें श्रद्धालु नृत्य करते हुए भक्ति का आनंद ले रहे हैं। बाबा रामदेव की महा आरती प्रतिदिन सुबह और शाम बड़े भाव से की जा रही है, जिसमें गणेश पुरी गोस्वामी की अगुवाई रहती है।

भक्ति, सेवा और आनंद से ओत-प्रोत यह आयोजन जाशमा में आस्था और एकता का प्रतीक बन चुका है, जो हर यात्री के दिल को छू रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

ruangwd ruangwd arena303 arena303 arena303