Homeखेलजाशमा विद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया, बच्चों की प्रतिभा...

जाशमा विद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया, बच्चों की प्रतिभा चमकी, विद्यालय के होनहार छात्रों का सम्मान, स्वतंत्रता दिवस पर की गई बड़ी घोषणाएं…

ब्यूरो चीफ – कन्हैया लाल गर्ग जाशमा (नेशनल टाइम न्यूज़)

जाशमा | 16 अगस्त
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जसमा में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाशमा में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह और देशभक्ति के माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रवि कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत जसमा के सरपंच देवीलाल लोहार रहे।

विशिष्ट अतिथियों में उपसरपंच बाबूलाल जाट, पूर्व उपप्रधान संपत लाल बोरदिया, कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश चंद्र जाट, गौ सेवा समिति अध्यक्ष सुरेश चंद्र जाट, ग्राम विकास अधिकारी हर्षिता राव, प्रधानाचार्य महात्मा गांधी राजकीय कन्या शाला पारस मल तातेड, जीएसएस अध्यक्ष भैरूलाल लोहार, उपाध्यक्ष राजेश जाट, पुलिस चौकी प्रभारी रामचंद्र सैनी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

समारोह की शुरुआत मार्च पास्ट और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी के साथ हुई। विद्यार्थियों ने पीटी व्यायाम, समूह गान, देशभक्ति गीत, राजस्थानी गीत, कविताएं और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। ग्रामवासियों ने बच्चों का भरपूर उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया —

  • रवि प्रजापत (96.50%)

  • दिव्या सोनी (91.50%)

पीटीआई गोपाल सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त छात्र को ₹1100 नगद पुरस्कार एवं विद्यालय विकास हेतु ₹11,000 का योगदान दिया। कमल शंकर काकड़ा ने भी विकास कार्यों के लिए ₹5,100 की घोषणा की। अगली 26 जनवरी की भोजन व्यवस्था घीसु लाल जाट एवं जगदीश चंद्र जाट द्वारा की जाएगी।

प्रधानाचार्य ने संबोधन में विद्यालय की छतों की मरम्मत की आवश्यकता पर जोर दिया और बताया कि इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100% रहा।

कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ईकबाल ने किया।


RELATED ARTICLES

Most Popular

DEPOBOS reisx.com reisx.com deneme1 canimx