ब्यूरो चीफ – प्रहलाद राय वैष्णव, उदयपुर (नेशनल टाइम न्यूज़)
उदयपुर।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सोमवार, 25 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित किया है।
जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, श्री नमित मेहता ने आदेश जारी कर बताया कि जिले में संचालित कक्षा प्री-प्राइमरी से 12वीं तक सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में एक दिन का अवकाश रहेगा।
इस आदेश के तहत जिले के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अवकाश केवल छात्रों के लिए रहेगा, शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कार्मिक पूर्व निर्धारित समयानुसार विद्यालय में उपस्थित रहकर आवश्यक कार्य संपादित करेंगे।
कलेक्टर ने कहा कि विद्यालयों में सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है, ताकि भारी बारिश की स्थिति में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी या खतरे का सामना न करना पड़े। आदेश का पालन राजस्थान विद्यालय शिक्षा अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत अनिवार्य होगा।
