Homeखेलबाबा रामदेव सेवा समिति ने किया राम रसोड़ा आरंभ, कपासन में 20...

बाबा रामदेव सेवा समिति ने किया राम रसोड़ा आरंभ, कपासन में 20 वर्षों से चल रही सेवा परंपरा: यात्रियों को निशुल्क भोजन-आवास सुविधा

ब्यूरो चीफ – शेख सिराजुद्दीन, आकोला (नेशनल टाइम न्यूज़)

आकोला।
राधा कृष्ण मंदिर के पास श्री बाबा रामदेव सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को राम रसोड़ा का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं भूमि विकास बैंक अध्यक्ष बद्रीलाल जाट थे, जबकि अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पंकज कुमार सिरोया ने की।

राम रसोड़ा में रामदेवरा, सांवरिया जी, चारभुजा जाने वाले यात्रियों के लिए निःशुल्क भोजन, चाय, नाश्ता, आवास एवं मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उद्घाटन सुबह 11:30 बजे पंडित मनोज चोटिया द्वारा विधिविधान से पूजा-अर्चना और बाबा रामदेव जी की महाआरती के साथ हुआ। इसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर बद्रीलाल जाट ने बाबा रामदेव जी की महाआरती की और क्षेत्र में अच्छी बारिश व खुशहाली की कामना की। साथ ही भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि यह राम रसोड़ा पिछले 20 वर्षों से सेवा कार्य में अग्रणी रहा है। उद्घाटन समारोह में भागीरथ चंदेल सहित हजारी लाल, नानूराम चंदेल, रमेश चंदेल, अशोक कुमार विजयवर्गीय, देवीशंकर बारेगामा, प्रवीण कोठारी, विकाश बारेगामा, शंभू बागड़ा, गोपाल टेलर, सत्यप्रकाश व्यास, दिलीप बारेगामा, और सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular