ब्यूरो चीफ – शेख सिराजुद्दीन, आकोला (नेशनल टाइम न्यूज़)
आकोला। 01 अगस्त 2025,
शुक्रवार को तेरापंथ युवक परिषद आकोला की सार संभाल यात्रा शाखा प्रभारी संदीप हिंगड़ (राष्ट्रीय प्रभारी आचार्य तुलसी जैन हॉस्टल) द्वारा तेरापंथ सभा भवन आकोला में समारोह पूर्वक की गई।
स्वागत उद्बोधन में तेयुप आकोला अध्यक्ष देवीलाल चपलोत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी साथी मिलकर केंद्र द्वारा निर्देशित आयामों को एक लक्ष्य से संपादित करेंगे। एवं अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में आगामी 17 सितंबर को देश व विदेश में आयोजित होने वाले एक ही दिन में लगभग 8000 मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में सहभागिता निभाते हुए स्थानीय शाखा द्वारा भी रक्त दान शिविर आयोजित करने कि घोषणा कि। स्थानीय सभा अध्यक्ष नरेंद्र चपलोत ने सभा भवन में सामूहिक शनिवार सामयिक कैसे हो एवं क्षेत्र में संगठन मजबूत कैसे हो पर अपने विचार रखे एवं 17 सितंबर को आयोजित होने वाले रक्त दान शिविर में सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
अभातेयूप सदस्य तुषार सुराना ने स्थानीय परिषद के युवा साथियों से अक्टूबर माह में अहमदाबाद में होने जा रहे राष्ट्रीय अधिवेशन में सहभागिता की अपील की एवं स्थानीय 15 वर्ष से 21 वर्ष कि उम्र वाले किशोरों को केंद्र द्वारा किशोर मंडल की गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। शाखा प्रभारी संदीप हिंगड़ ने अपने उद्बोधन में संगठन को शसक्त बनाने के लिए अपने विचार रखे व आने वाले 17 सितम्बर को होने वाले एमबीडीडी में पूर्ण सहभागिता दर्ज करवाने हेतु और अहमदाबाद चार्तुमास सम्पन्नता के बाद परम पूज्य युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के मेवाड़ पधारने पर मार्गसेवा में सहभागिता हेतु युवा साथियों को प्रेरित किया।
सभी युवासाथियों को संगठन के प्रति तन मन धन से पूर्ण समर्पित होकर काम करने के लिए प्रेरित किया और अपनी व अभातेयुप की तरफ से हरसंभव सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वाशन दिया, परिषद को संभालकर गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए युवासाथियों को आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान सभा अध्यक्ष नरेन्द्र चपल़ोत ने सर्व सहमति से देवीलाल चपल़ोत को आगामी वर्ष के लिए पुनः अध्यक्ष पद की घोषणा कि गयी। कार्यक्रम के दौरान सभा मंत्री राजेश चपलोत, परिषद सदस्य कमलेश चपल़ोत, तेयुप मंत्री संजय मेहता, पुखराज चपल़ोत, सुन्दर लाल चपल़ोत, सन्दिप चपल़ोत, मनिष चपल़ोत, राकेश मेहता युग भव्य आदि सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही।
फोटो आकोला। तेरापंथ सभा भवन में अतिथियों का स्वागत करते।
