Homeक्राईमजाशमा क्षेत्र में रक्षाबंधन की धूम: भाई-बहन के प्रेम और खुशियों से...

जाशमा क्षेत्र में रक्षाबंधन की धूम: भाई-बहन के प्रेम और खुशियों से महका हर गांव

ब्यूरो चीफ – कन्हैया लाल गर्ग जाशमा (नेशनल टाइम न्यूज़)

जाशमा, 10 अगस्त।
जाशमा क्षेत्र के अनौपपुरा, कानाखेड़ा, मालीखेड़ा, सूरजपुरा और सेजगरिया में शनिवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पवित्र अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की मंगलकामनाएं कीं। भाइयों ने भी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया।

घर-घर में लापसी और चावल बनाकर श्रवण मास की पूजा-अर्चना की गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इस त्यौहार की खुशियों में भागीदारी निभाई। बाजारों में मिठाइयों और राखियों की खरीदारी का रौनक दिखा, हालांकि राखी नारियल की कीमतें बढ़ने के कारण कई लोगों ने नारियल की कम खरीद की।

रक्षाबंधन के इस पावन पर्व ने गांव-गांव में प्यार, अपनापन और पारिवारिक बंधन की मिठास घोल दी, जिससे पूरा क्षेत्र उत्सवमय हो उठा।

RELATED ARTICLES

Most Popular