ब्यूरो चीफ – कन्हैया लाल गर्ग जाशमा (नेशनल टाइम न्यूज़)
जाशमा | 16 अगस्त
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल मालीखेड़ा में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल मालीखेड़ा में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, जोश और देशभक्ति की उमंग के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों में सराबोर हो उठा और चारों ओर तिरंगे का मान-सम्मान झलक रहा था।
कार्यक्रम की शुरुआत
सुबह सबसे पहले प्रधानाचार्य कमलेश कुमार खटोड़ ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा अनुशासित और प्रभावशाली परेड प्रदर्शन एवं पीटी प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया।
मुख्य व विशिष्ट अतिथि
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कानाखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि कैलाश रेगर उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में कानाखेड़ा पंचायत सचिव कमलेश रेगर, वार्ड पंच शंकर माली, जगदीश माली, किशन माली तथा अन्य गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सम्मान समारोह
छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य, भावपूर्ण कविताएं, प्रेरक भाषण और नाटक प्रस्तुत किए, जिससे वातावरण देशप्रेम की भावना से गूंज उठा। कार्यक्रम में पालनहार योजना के पात्र विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल बैग वितरित किए गए।
शिक्षकगण और ग्रामवासी उपस्थित
कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता मुकेश कुमार नागर, शारीरिक शिक्षक मनोज कुमार जाट, वरिष्ठ अध्यापक कमलेश सिंह राणावत, आशा देवी मीणा, ललित कुमार मीणा, राधा कृष्ण खटीक, लोकेश शर्मा, प्रेम प्रकाश मीणा, कुसुमलता, भवानी शंकर धाकड़, माया शर्मा, अमरचंद जाट सहित पूरा विद्यालय परिवार एवं गांव के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम संचालन
पूरे आयोजन का संचालन वरिष्ठ अध्यापक पूरणमल खटीक ने किया।
इस प्रकार, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल मालीखेड़ा का 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह ऐतिहासिक उत्साह, देशभक्ति और सामुदायिक सहभागिता का अद्वितीय उदाहरण बनकर सभी के दिलों में अमिट छाप छोड़ गया।
