ब्यूरो चीफ – के के ग्वालजी, नाथद्वारा
रेकिट एवं ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एंड चाइल्ड के संयुक्त तत्वावधान में डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया कार्यक्रम के तहत अध्यापकों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बंधित मुद्दो पर जागरूक करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि ने दिए दिशा-निर्देश
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीईओ मुख्य शिक्षा अधिकारी ,ए.डी.पी.सी. समग्र भीलवाड़ा, पी.ई.ओ. (प्रधानाध्यापक) सवाईपुर प्रतिष्ठा ठाकुर ने सभी अध्यापकों को स्वच्छता से सम्बंधित कार्य विद्यालय में करवाने के दिशा-निर्देश दिए।
स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतों का परिचय
जयपुर से ममता संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक रविन्द्र कुशवाह ने भीलवाड़ा के कोटड़ी ब्लॉक के 60 विद्यालयों के 60 अध्यापकों को स्वच्छता संबंधी अच्छी आदतों का परिचय कराते हुए इन्हें स्कूल के बच्चों के दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
स्वच्छता पर मोड्यूल सम्बन्धी जानकारी
राज्य जयपुर समन्वयक रविन्द्र कुशवाहा ने शिक्षकों को स्वच्छता पर मोड्यूल सम्बन्धी जानकारी विस्तृत रूप से दी, जिसके द्वारा अध्यापकगण विद्यालय में जाकर स्वच्छता सम्बंधी बातों से बच्चों में बदलाव लाने का प्रयास करेंगे।
धन्यवाद
जिला समन्वयक अंजू शर्मा ने प्रशिक्षण में आए सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं को ममता संस्थान की तरफ से धन्यवाद दिया। प्रशिक्षण में ममता संस्था से ब्लॉक कोर्डिनेटर भारती जैन और नेहा शर्मा भी मौजूद रहे।