Homeदेशराजसमंद में लापता हुए सूरज उर्फ महेश पालीवाल की तलाश जारी

राजसमंद में लापता हुए सूरज उर्फ महेश पालीवाल की तलाश जारी

ब्यूरो चीफ – के के ग्वालजी, नाथद्वारा

राजसमंद जिले के खमनोर कस्बे में ब्रह्मपुरी निवासी सूरज उर्फ महेश पालीवाल के लापता होने की खबर सामने आई है। वह एक विद्यालय में सहायक के रूप में कार्यरत है और 15 मई को सुबह 7 बजे स्कूटी से घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा।

परिजनों में भारी परेशानी

सूरज के लापता होने से उसके परिजनों में भारी परेशानी है। उसकी पत्नी, 13 साल का बेटा यथार्थ और 8 साल की बेटी झील का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता किशन पालीवाल ने बताया कि सूरज रोज की तरह घर से निकला था, लेकिन उसका मोबाइल फोन घर पर ही छोड़ गया था।

फाइनेंस का कार्य भी करता था सूरज

सूरज के पिता किशन पालीवाल ने बताया कि उनका बेटा फाइनेंस का कार्य भी करता था, जिसकी वजह से द्वेषता के चलते किसी के द्वारा अपहरण भी किया जा सकता है। उन्होंने अपहरण की आशंका जताई है और पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

पुलिस ने शुरू की तलाश

खमनोर पुलिस ने सूरज की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने उसकी स्कूटी का नंबर आरजे 30 बीएस 3313 के आधार पर जांच शुरू की है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और जल्द ही सूरज को ढूंढने का प्रयास कर रही है।

संपर्क जानकारी

यदि किसी को सूरज के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
– 8890674573
– 9799829797

पुलिस और परिजन सूरज की तलाश में जुटे हुए हैं और उसकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular