Homeक्राईमसीबीईओ रमेश चंद मीणा ने आकोला हायर सेकेंडरी विद्यालय का किया औचक...

सीबीईओ रमेश चंद मीणा ने आकोला हायर सेकेंडरी विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, स्टाफ मीटिंग में शिक्षा योजनाओं और भवन सुरक्षा पर दिए दिशा-निर्देश, विद्यालय में किया वृक्षारोपण

ब्यूरो चीफ – शेख सिराजुद्दीन, आकोला (नेशनल टाइम न्यूज़) 

आकोला हायर सैकंडरी विद्यालय का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

आकोला। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश चंद मीणा ने राउमावि आकोला का औचक निरीक्षण कर सम्बलन किया। समस्त स्टाफ की मीटिंग लेकर नामांकन वृद्धि, हरियालो राजस्थान वृक्षारोपण, विद्यालय भवन सुरक्षा आदि पर चर्चा की गई। सीबीइओ द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण किया। राज्य सरकार एवं जिलाधीश के निर्देशानुसार राज्य सरकार की समस्त शिक्षा विभागीय योजनाओ, एवं बारिश के मौसम में विद्यालय भवन की सुरक्षा के बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान कर नये सत्र की शुभकामनाएँ दी।

विद्यालय की समस्त व्यवस्थाओं से संतुष्ट हुए।इस अवसर पर विधालय प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा, व्याख्याता इकबाल हुसैन, शंकर लाल छीपा, पारसमल जीनगर, योगेश कुमार शर्मा ललित कुमार दाधीच, व.शा. शि. संतोष कुमार भट्ट, ममता महर्षि, ममता मेनारिया, ललित सिंह उज्ज्वल, रामेश्वर लाल जाट, दिनेश कुमार गाडरी, पूरणमल रेगर सहित स्टाफ मौजूद रहे।
फोटो आकोला। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मीणा द्वारा औचक निरीक्षण करते व विद्यालय में पौधारोपण करते।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular