ब्यूरो चीफ – कन्हैया लाल गर्ग , जाशमा (नेशनल टाइम न्यूज़) – जाशमा 30 जुलाई
हजारों श्रद्धालुओं ने कंधे पर कांवड़ उठाकर पशुपतिनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक, हर गाँव से उमड़ा शिवभक्ति का सैलाब
मातृकुंडिया से जाशमा मंगरा शनि महाराज पर पशुपतिनाथ मंदिर पर 25 किलोमीटर दूरी से कावड़ यात्रा से जल लेकर जला अभिषेक किया
जाशमा क्षेत्र से मंगलवार को जाशमा, काना खेड़ा,देवडो का खेड़ा, रावो का खेड़ा ,बंजारों का खेड़ा, काबरा, गाडरीया वास माली खेड़ा , भगवानपुरा अनौपपुरा ,सेजगरिया, सूरजपुरा आदि गांव से कावड़ यात्रा युवक युवतियों एवं श्रद्धालु ने यहां से 25 किलोमीटर दूरी से मातृकुंडिया हरिद्वार से गंगा मैया का जल लेकर जिसमें पंडितों के द्वारा विधि विधान से जल की पूजा कर कावड़ यात्रा में सभी कावडीयो के तिलक निकाल कर ,गंगा की पूजा अर्चना कर मंगलेश्वर महादेव मंदिर के चारों और परिक्रमण लगाकर उसके बाद में कांवड़ियों को रवाना किया। कांवड़ियों के लिए प्रातः काल 7:00 बजे यहां से रवाना हुए, जिसमें ट्रैक्टर ,मोटर साइकिल से मातृकुंडिया रवाना हुए ,पंडितों के मंत्र उच्चारण के साथ गंगा की जल पूजा अर्चना की गई आरती पर सभी कावड़ कंधे पर कावड़ यात्रा रखकर पैरों में जूते नहीं पहने, 25 किलोमीटर दूरी से रवाना हुए जिसमें कुंडिया, सूरजपुरा ,सेजगरिया, भगवानपुरा ,जाशमा पूरे गांव में कावड़ यात्रा निकाली गई। समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से, जगह-जगह यात्रा की इंतजार कहीं लोग करते रहे।कई जगह चाय ,नाश्ता, फल ,बिस्किट ,पानी की व्यवस्था की गई।
जाशमा मंगरा शनि महाराज एवं ओगड़ संत प्रताप महाराज के संस्थान के अध्यक्ष शांतिलाल जाट एवं गौशाला समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र जाट ने बताया यात्रा में इसमें आसपास गांव के सभी नवयुवक युक्तियां कावड़ यात्रा में भाग ले रही है । गोपाल गौशाला जाशमा के अध्यक्ष एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सहयोग से यह कार्यक्रम हो रहा है ।जिसमें सभी कावड़िया भगमा वस्त्र पहने हुए ,जय जय भोले शंकर की जय जयकार के साथ कावड़ यात्रा में महिलाएं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक के साथ ,यात्रा में डीजे ढोल के साथ मुख्य मार्गों पर यात्रा निकाली गई कई लोग देखने के लिए उमड़ पड़े सभी कावड़िया की जाशमा मंगरा शनि महाराज के मंदिर के प्रांगण में विधि विधान के साथ पंडितों के द्वारा आरती की गई एवं पूजा की थाल सजाकर कावड़ की पूजा की गई ।फिर पशुपतिनाथ मंदिर पर जलाभिषेक किया गया एवं पुलिस प्रशासन पुलिस उपाधीक्षक कपासन के हरजी लाल यादव एवं थाना भूपाल सागर के एस एच ओ लादू लाल सोलंकी एवं जाशमा चौकी के प्रभारी, मप पुलिस जाप्ता सहित उपस्थित होकर कावड़ यात्रा का पूरा ध्यान रखा गया ।हर्ष उल्लास के साथ कावड़ यात्रा की सफलता प्राप्त हुई एवं कावड़ यात्रा से कई क्षेत्र मेंअच्छी बारिश और खुशहाली की कामना को लेकर कावड़ यात्रा निकाली गई।
