Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़जश्न-ए-औलिया की रौनक, चादर के जुलूस के साथ कुंडवाले बाबा का उर्स...

जश्न-ए-औलिया की रौनक, चादर के जुलूस के साथ कुंडवाले बाबा का उर्स शुरू, सजी महफिलें और कव्वालियां

ब्यूरो चीफ – शेख सिराजुद्दीन, आकोला (नेशनल टाइम न्यूज़)

कुंडवाले व कोटा वाले बाबा के उर्स शुरू

आकोला । हजरत सैयद  सिराजुदीन शाह ओलिया रहमत तुल्हा अलय उर्फ (कुंड वाले बाबा) की दरगाह पर बुधवार को चादर के जुलूस के साथ उर्स प्रारंभ हुआ।


दरगाह के खादीम फकरूचंद्र सेठ ने बताया कि तालिमुल कुरआन संस्था कमेटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कुण्डवाला बाबा की मजार पर चादर पेश कि गई। रात कों कव्वाल पाटियों नें सुफियाना कलाम पेश किए गए।


बुधवार को 5 बजे जुलूस के साथ चादर का मुख्य मार्गों मे जुलूस निकाला गया। जुलूस के बाद रात्रि में मेहफिले मिलाद व नाते-ए-पाक एवं तकरीर (जश्न ए औलिया) कव्वाली का प्रोग्राम हुआ। कपासन कव्वाल पार्टी द्वारा कव्वालीयां पेश की गई।
वहीं दुसरी और बेडच नदी किनारे कोटावाले बाबा के दरगाह पर उर्स में आलम चड्ढाया गया। बेडच नदी तट पर स्थित कोटा वाले बाबा की दरगाह पर भी आलम चड्ढाया गया। जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों सहित कही जायरीन आलम में शरीक हुए। दरगाह परिसर में कुरान खानी की गई। तथा कपासन की कव्वाल पार्टी द्वारा रात्रि में कवालिया पेश कि गई। उर्सों में गुरूवार को कुल की फातेहा के साथ उर्स का समापन होगा। उर्सों में जायरीनों के लिए लंगर शरीफ (भोजन) दिया जाएगा। उर्सों में उदयपुर, मावली, फतहनगर, कपासन आदि स्थानों से जायरीनों ने शिरकत की।


फोटो आकोला। चादर का जुलुस एवं कव्वालियां पैश करते कव्वाल।

RELATED ARTICLES

Most Popular