ब्यूरो चीफ – कन्हैया लाल गर्ग , जाशमा (नेशनल टाइम न्यूज़) – जाशमा 2 अगस्त
जाशमा क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत होने से किसान इधर-उधर भटक रहे हैं ज्यादा पेमेंट से मिल रहा
जाशमा, अनौपपुरा ,काना खेड़ा, उसरोल, माली खेड़ा ,सेजगरिया, सूरजपुरा आदि गांवों के किसान खाद की समस्या को देखते हुए इधर-उधर भटक रहे हैं। जिसमें सहकारी समितियों काना खेड़ा, उसरोल जाशमा, अनौपपुरा भी खुली हुई है तो वह भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। खाद नहीं मिलने से किसानों को इधर-उधर भटक रहे हैं। जिसमें मक्का ज्वार बाजरा मैं खाद देना आवश्यक है। किसानों को यूरिया खाद लाइसेंस धारी के यहां यूरिया खाद की गाड़ी नहीं आने से किसान परेशान हो रहे हैं
सरकार ध्यान दें , गाड़ी किसानों ने भिजवाने की मांग की गई । कोई किसानों के पास है वह ₹500 या ₹400 रुपए दे कर कट्टा खरीद कर ला रहा है ,जिसमें किसानों को भारी नुकसान हो रहा है ।इधर बारिश का दौरा थम जाने पर बिगर खाद यूरिया की ,फसल खड़ी हुई है किसानों को दूर दराज से खाद की व्यवस्था कर ला रहे हैं और ज्यादा रेट पर बाजारों में कालाबाजारी हो रही।
