Homeदेशलोक अधिकार मंच की नाथद्वारा नगर शाखा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न...

लोक अधिकार मंच की नाथद्वारा नगर शाखा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न .

रिपोर्टर:– कृष्णकांत सनाढ्य (ग्वालजी) 

नाथद्वारा के तहसील परिसर स्थित पेंशनर समाज विश्रांति ग्रह में लोक अधिकार मंच की नाथद्वारा नगर शाखा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट सम्पत लाल लड्ढा ने कहा कि लोक अधिकार मंच एक गैर राजनीतिक सामाजिक संगठन है जो जनहित और लोकहित में कार्य करता है। उन्होंने नव पदस्थापित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे नाथद्वारा में युवा शक्ति, मातृशक्ति और वरिष्ठजनों के साथ मिलकर लोकहित और जनहित में अपनी भूमिका निभाएंगे।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय समन्वयक राजसमंद जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल त्रिपाठी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र स्वर्णकार, राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट भरत कुमावत, प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पालीवाल, महासचिव एडवोकेट राकेश पालीवाल और संभागीय अध्यक्ष राकेश कोठारी उपस्थित थे।

नाथद्वारा कार्यकारिणी के अध्यक्ष शाबीर शुक्रिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ संगठन के उद्देश्यों को पूर्ण करेंगे और नाथद्वारा के लोकहित और जनहित के लिए निस्वार्थ सेवा करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पालीवाल ने कहा कि लोक अधिकार मंच की नाथद्वारा के प्रत्येक वार्ड में इकाई खड़ी की जाएगी जो जनहित और लोक हितों की रक्षा के लिए कार्य करेगी। राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट भरत कुमावत ने रजत जयंती वर्ष के समारोह के वार्षिक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 2025-26 संगठन का रजत जयंती वर्ष है और इसको संवैधानिक नागरिक कर्तव्य और मौलिक लोक अधिकार मंच के रूप में मनाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular