आपदा में समुचित मात्रा में रक्त उपलब्धता हेतु बैठक
राजसमंद, 10 मई। संभावित आपातकाल के दौरान चिकित्सा संस्थानो में समुचित मात्रा में ब्लड उपलब्धता के लिये सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने जिला चिकित्सालय राजसमंद एवं नाथद्वारा के ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त उपलब्धता हेतु स्वयं सेवी संस्थानो एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तत्काल ब्लड कैंप आयोजित करने के लिये निर्देशित किया। सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने बताया कि दिशा निर्देशो के अनुसार तय मात्रा में ब्लड बैंक में ब्लड होना आवश्यक है जिससे किसी भी मेडिकल इमरजेन्सी से निपटा जा सके इस हेतु समय रहते शीघ्र ही शिविर आयोजित कर ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी है। बैठक में सामाजिक कार्यकताओं एवं सम्बन्धित स्वयंसेवी संस्थानो से विमर्श के बाद दिनांक 13 मई को जिला चिकित्सालय नाथद्वारा एवं 14 मई को जिला चिकित्सालय राजसमंद में शिविर आयोजित करने तथा आमजन को रक्तदान के लिये प्रेरीत कर रक्तदान कराना सुनिश्चित किया गया।
बैठक में संस्थानो को आपातकाल एवं नियमित तौर पर रक्तदान देने वाले रक्तदाताओं की सूचीयां तैयार रखने तथा शीघ्र सूचनाओं के आदान प्रदान के लिये जिला स्तरीय वाट्सऐप ग्रुप बनायें जाने पर भी चर्चा हुई ।बैठक में लायन्स क्लब नाथद्वारा, वेलकम ब्लड ग्रुप, टीम जीवनदाता, रेडक्रॉस सोसायटी, रेडिसन नाथद्वारा, नेशनल मेडिकोज ऑग्रेनाईजेशन, वल्लभ दर्शन सोसायटी, महेश युवा मंच सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानो के प्रतिनिधी शामिल हुए। में डॉ महावीर प्रसाद मीणा, डॉ बाबुलाल जाट, डॉ दीक्षा, युगल किशोर पालीवाल, ब्रजलाल कुमावत, आशीष पालीवाल, छोगालाल गमेती, अनिल कुमार, निरज शर्मा, योगेश जोशी, धमेन्द्र पालीवाल, तेजप्रकाश सेन राकेश लखारा, रामेन्द्र पालकर, दीपलोक जावरीया सहित ब्लड बैंक प्रभारी एवं विभिन्न संस्थानो के पदाधिकारी उपस्थित थे।